WhatsApp Band Hai | व्हाट्सएप्प बंद है तो ऐसे खुलेगा

whatsapp band hai तो आपको क्या करना चाहिए यही आज हम आपको बताने वाले है। अगर आपका व्हाट्सएप्प बंद है तो आपको बिल्कुल गभराने की जरूरत नही है। क्योंकि ऐसा बहुत सारे लोगो के मोबाइल में होता है।

बहुत सारे लोग इंटरनेट पे ये सर्च कर रहे है कि whatsapp band hai to kya kare या फिर whatsapp band hai usko kaise kholen. तो इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा।

व्हाट्सएप्प बंद है। व्हाट्सएप बंद हो गया है कैसे ठीक करें?

WhatsApp Band Hai | व्हाट्सएप्प बंद है तो ऐसे खुलेगा

व्हाट्सएप्प बंद होने के बहुत सारे कारण है। अगर आपका व्हाट्सएप्प बंद हो गया है तो आपको शुरू से लेकर अंत तक क्या क्या करना चाहिए वो अब हम आपको बताने वाले है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Me Password Kaise Lagaye

अगर आपका whatsapp band hai तो सबसे पहले आपको play store में जाकर search bar में whatsapp सर्च कर लेना है।

WhatsApp Band Hai | व्हाट्सएप्प बंद है तो ऐसे खुलेगा

उसके बाद whatsapp app आपके सामने आ जायेगी। उसपे आपको एकबार click करना है। अब आपको right side में update का बटन दिखाई देगा जैसा कि आप ऊपर फ़ोटो में देख सकते है। उसपे आपको क्लिक करना है।

क्लिक करते ही whatsapp update होना शुरू हो जाएगा। कुछ ही मिनट में whatsapp update हो जाएगा। फिर उस बटन पे open लिखा आ जायेगा। उसपे आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपका whatsapp खुल जायेगा।

लेकिन अगर इस तरीके से आपका whatsapp नही खुल रहा है तो आपको हम दूसरा तरीका बताते है।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में से whatsapp को delete कर देना है। अगर whatsapp delete नही हो रहा तो आपको play store में जाना है। whatsapp सर्च करना है। फिर whatsapp आपके सामने आ जायेगा। उसपे आपको क्लिक कर देना है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Me Hindi Typing Kaise Kare

अब आपको left side में uninstall का बटन दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके मोबाइल में से whatsapp uninstall हो जाएगा।

अब आपको whatsapp install करना होगा। तो आपको install बटन पे क्लिक करके whatsapp install कर लेना है।

अब आपको whatsapp खोलना है। अब आपको अपना mobile number डालके अपना account खोल लेना है। इस तरीके से आपका whatsapp खुल जायेगा।

इसे भी पढ़ें- Net Kyo Nahi Chal Raha Hai

आखरी शब्द
whatsapp band hai तो आपको क्या करना चाहिए वो हमने इस पोस्ट में आपको बताया है। इसी तरीके से आप बंद व्हाट्सएप्प को खोल सकते है। अगर आपका कोई और सवाल हो तो नीचे आप कमेंट करके पूछ सकते है। हम जवाब जरूर देंगे।

Share on:

Leave a Comment