Top 10 Youtube Channel Ideas For Beginners 2022

top 10 youtube channel ideas for beginners 2021

 दोस्तो अगर आप youtube channel शुरू करना चाहते हो तो और आप एक beginner हो तो आज में आपको youtube channel ideas for beginners के बारे में बतानेवाला हूँ। तो आपको जिस भी कैटेगरी में इंटरेस्ट है आप उस तरह का चैनल शुरू कर सकते हो। मैंने यहाँ पर आपको कुछ चैनल आइडियाज बताये है जो कि आज के समय मे बहुत ज्यादा चल रहे है। तो आपको लगता है कि आप वो कर लोगे तो आप बिना देरी किये वो चैनल शुरू कर दीजिए।

Top 10 Youtube Channel Ideas For Beginners In Hindi

1. vlogging

दोस्तो अगर आप 2021 मे vlogging का channel शुरू करते है तो आपका चैनल बहुत ही फ़ास्ट grow करने वाला है। क्यों कि मैंने खुद ऐसे कई चैनल देखे है जिसमे शुरुआत में 1000 से भी कम subscribers थे जब मैंने उन channels को देखा था। लेकिन एक ही महीने के अंदर उन channels पर 4000 से भी ज्यादा subscribers हो गए थे।

इसकी तुलना में अगर आप कोई दूसरी catagory का चैनल शुरू करते हो तो शायद ही आपको इतनी फ़ास्ट success मिल सकेगी। लेकिन वलॉगिंग का चैनल चलाने के लिए आपको कैमरे के सामने आना ही होगा। बिना चेहरा दिखाए आप वलॉगिंग का चैनल नही चला पाओगे। इसलिए अगर आपको कैमरे के सामने आना पसंद है तभी vlogging का channel शुरू कीजिए।

Also read:

Best Youtube Channel Name Ideas In Hindi

2. Animation Channel

तो हमारे Youtube channel ideas for beginners के दूसरे नंबर पे आता है एनीमेशन चैनल आजकल इस तरह के channel बहुत ही फ़ास्ट grow कर रहे है। इस तरह के चैनल के लिए आपको एक स्टोरी की जरूरत है। Animation video बनाने के लिए आपको बहुत सारी applications और software आपको internet पर मिल जाएंगे। आपको सबसे पहले एनीमेशन वीडियो किस तरह बनते है वो सीखना होगा।और इस तरह का चैनल बनाने के लिए आपको अपना चेहरा दिखाने की भी कोई जरूरत नही है।

3. Editing 

अगर आपको photo editing या फिर video editing आती है तो आप editing का channel शुरू कर सकते हो। आपको पता ही होगा की बहुत सारे लोग instagram और facebook चलाते है और उसपे अपना फ़ोटो या फिर video डालते है। और फ़ोटो या फिर वीडियो पे ज्यादा likes लाने के लिए वो अपनी photo या फिर video को बहुत अछि तरीके से edit करते है। तो ऐसे में वो यूट्यूब पे आते है और नई नई editing trick ढूंढते है और उसे देखकर वो अपनी फोटो और वीडियो को edit करते है।

इस तरह का channel चलाने के लिए आपको editing की नॉलेज होना बहुत जरूरी है। editing के channel से आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है। एक तो आप यूट्यूब से दूसरा अगर आपका channel grow हो जाता है तो आपको sponsor भी मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा आप एक website भी बना सकते है और उसपे एडसेंस का का ऐड लगा के आप यूट्यूब से अपनी वेबसाइट पे ट्रैफिक भेज कर दोनों तरफ से पैसा कमा सकते है।

4. Experiment channel

तो अगर आप youtube पे कुछ नया करना चाहते हो तो आप एक्सपेरिमेंट का चैनल create कर सकते हो। experiment के videos भी यूट्यूब पे बहुत देखे जाते है। लोग जानना चाहते है कि ऐसा करने से क्या होगा। अब में आपको बता दूं कि की आप कैसे वीडियो बना सकते हो।

तो में सिर्फ example के रूप में बताऊ तो मैंने एक वीडियो देखी जिसपे सिर्फ एक गुब्बारा फूल के जमीन पर रख दिया था और एक car के wheels उसपे चढ़ा दिए जाते है तो ऐसी simple वीडियो पे भी बहुत ज्यादा views आ गए थे। तो आप ऐसी सिंपल वीडियो भी बना के अपना channel चला सकते हो।

5. Fact channel

अगर आप लोगो तक कुछ नई जानकारी पहुंचाना चाहते है तो आप fact channel खोल सकते है। इस तरह के चैनल आज कल बहुत बन रहे है। तो आप बिना देरी किये फैक्ट चैनल खोल दीजिये। ऐसे चैनल भी बहुत फ़ास्ट grow कर रहे है 2021 में।

अगर आपको नही पता कि fact video कैसे होते है तो में example के लिए एक channel का नाम बता दूं ये channel india में fact channel में पहले नंबर पे है जिसका नाम है FactTechz. आप उनके video की तरह कुछ नया लोगो को बता सकते है।

6. How to

ये एक बहुत अलग youtube channel idea है। ये एक बहुत बड़ा टॉपिक है। अगर आप इस तरह का channel शुरू करते है तो आपको topics की कमी नही होगी। और इस तरह के बहुत कम चैनल यूट्यूब पे बने है। तो आपके लिए ये बहुत अच्छा मौका है।

 7. Home workout

आज कल हर कोई gym जाना चाहता है। लेकिन उसे gym जाने का टाइम नही मिलता है। और वो चाहता है कि बिना gym जाए ही बॉडी को फिट कैसे रखे। तो अगर आप घर पर ही लोगो को बॉडी बनाना या फिर बॉडी को फिट रखना सीखा सकते हो तो आपके लिए ये बेस्ट आईडिया है।

सबसे अछि बात आपको वीडियो बनाने के लिए कही पर भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। आप घर पे ही वीडियो शूट कर सकते हो। लेकिन इसके लिए आप खुद ही फिट दिखने चाहिए।

8. Motivation

इस तरह के channel भी आजकल बहुत फ़ास्ट grow कर रहे है। अगर आप लोगो को motivate कर सकते है तो आप इस तरह का चैनल भी बना सकते है। इसमे सिर्फ आपको वीडियो पे voice over करना है। और थोड़ी बहुत आपको वीडियो एडिटिंग भी आनी चाहिए।

 9. Trending topics

ये ऐसा टॉपिक है जो बहुत समय से चला आ रहा है और आजकल लोग बहुत ज्यादा ऐसे वीडियो देखते है। आजकल हर एक दिन कोई टॉपिक ट्रेंड करता है तो आप उस टॉपिक पर वीडियो बना सकते हो। और इस तरह के चैनल में आपको अपना face दिखाने की भी कोई जरूरत नही पड़ेगी।

10. Online earning

और लास्ट में हमारे Youtube channel ideas for beginners की लिस्ट में आता है online earning.तो आजकल lockdown चल रहा है तो लोग घर पे बैठकर ही पैसा कैसे कमाए ये ढूंढ रहे है। तो अगर आप अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से online earning कर रहे हो या फिर आपको online earning की knowledge है तो आप दूसरों को भी इसके बारे में बता सकते हो।

इसमे आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हो। एक तो आप यूट्यूब से earn करोगे दूसरा आप जिस भी application या website से earn करोगे उसका रेफेरेल लिंक आप डिस्क्रिप्शन में डालोगे तो आपको refer से भी earning होगी। तीसरा आपको sponsor भी मिलेंगे उससे भी आपकी earning होगी।

Also Read:

Top 7 YouTube Channel Ideas Without Showing Your Face 

How To Write Om In Hindi

Top Mind Blowing Apps For Android

Vivo Me App Hide Kaise Kare

Ek Phone Me Do Whatsapp

Conclusion

तो मुझे लगता है कि इसमें से कोई न कोई एक topic आपको जरूर पसंद आया होगा। और आप उस टॉपिक पर अपना youtube channel जरूर शुरू करेंगे। तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल youtube channel ideas for beginners अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी चाहे तो अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सके।

Share on:

Leave a Comment