thanks and thank you ka reply kya de ये बहुत सारे लोगो को नही पता है। अगर कोई आपको thanks या फिर thank you या फिर thank you so much बोले तो आपको उसके reply में क्या बोलना चाहिए यही हम आपको बतानेवाले हैं।
Thanks का हिंदी में मतलब होता है “धन्यवाद” या फिर “शुक्रिया”। thank you ka matlab होता है आपका धन्यवाद या फिर आपका शुक्रिया। और thank you so much का मतलब होता है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद या फिर आपका बहुत -बहुत शुक्रिया।
यहाँ हम आपको thanks का reply देने के बहुत सारे वाक्य बतानेवाले है। लेकिन इनमेसे आपको अपनी situation के हिसाब से thanks या फिर thank you का reply देना होगा।
Thank You Ka Reply In English
तो ये तो आप समझते ही होंगे कि जब कोई आपको thanks या फिर thank you बोलेगा तो thanks एक english word है तो reply में भी आपको english ही बोलना पड़ेगा।
तो में आपको पहले बात दूं कि आप अपनी situation के हिसाब से इस word का use करें। ना कि हर बार आप एक ही word का इस्तेमाल करें। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि थैंक्स का रिप्लाई क्या देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : English Kaise Seekhe In Hindi
Thank You Ka Reply Kya De
1. It Was Nothing
अगर आपने किसी की help की और वो काम बहुत ही आसान था आपने उसे पल भर में कर दिया। ऐसे में अगर वो आपको thank you बोले तो उसके जवाब में आपको it was nothing बोलना चाहिए।
मतलब आप उसे कहना चाहते है कि ये तो मेरे लिए कुछ भी नही था। it was nothing का मतलब है “यह कुछ भी नहीं था”
2. No Worries
अगर कोई मुसीबत में है और आप अपनी मेहनत लगाके उसकी मदद करते है। और वो आपको thanks या फिर thank you so much बोले तो आपको reply में no worries बोलना ठीक रहेगा।
No Worries का हिंदी में मतलब होता है चिंता ना करें।
3. No Problem
अगर आप किसी काम मे व्यस्त है और कोई आके आपसे कोई मदद मांगता है और आप अपना काम छोड़के उसकी मदद करते हैं। और वो आपको thanks या फिर thank you बोले तो ऐसे में आपको no problem बोलना चाहिए।
मतलब आप अपना समय निकालके उसकी मदद करते हो और वो आपको thank you या फिर thank you so much बोले तो reply में आपको no problem बोलना चाहिए।
No Problem का हिंदी में मतलब होता है “कोई बात नही” या फिर “कोई समस्या नहीं”
4. Don’t Mention It
अगर अपने किसी की छोटी सी help की है। और वो आपको thank you बोले तो आप reply में don’t mention it बोल सकते हैं।
मतलब आप उसे ये कह रहे हो कि रहने दो इसकी कोई जरूरत नही है। मतलब thank you बोलने की कोई जरूरत नही है। don’t mention it का मतलब है “इसका जिक्र मत करो”
5. My Pleasure
अगर आपके घर मे मेहमान आये है और आप उनकी सेवा करते है तो ऐसे में अगर वो thank you बोले तो reply में आपको my pleasure बोलना चाहिए।
My pleasure का हिंदी में मतलब होता है “मुझे खुशी हुई”
6. That’s Alright
अब मान लीजिए आपसे किसी ने कोई चीज मांगी और आपने उसे वो चीज दे दी। कुछ समय बाद वो उस चीज को आपको लौटा देता है। और वो thanks बोलता है तो ऐसे में आपको reply में that’s alright बोलना चाहिए।
That’s alright का मतलब होता है “यह ठीक है”
7. It’s Ok
अगर आपने किसी की मदद की है लेकिन इसमें आपको कोई ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ी और कुछ ही समय के लिए आपने उसकी मदद कर दी और सामनेवाला आपको thanks बोलता है तो उसके reply में आप it’s ok बोल सकते हैं।
It’s ok का हिंदी में मतलब होता है “कोई बात नही”
8. Anything For You
अगर आपका कोई best friend या फिर आपको जिसके लिए feeling है वो अगर आपको thank you बोले तो आप उसे anything for you बोल सकते हैं।
Anything for you का मतलब है “तुम्हारे लिए कुछ भी”
9. Not At All
अगर आप र किसी की मदद की और आपने उसका काम बहुत ही आसानी से कर दिया तो ऐसे में अगर वो आपको thanks बोले तो reply में आपको not at all बोलना चाहिए।
मतलब आप उसे कहना चाहते है कि कोई परेशानी नही,कोई दिक्कत नही। not at all का मतलब है “कोई बात नही”
10. I Know You’d Do The Same For Me
अगर आपने किसी की मदद की और वो thank you बोले तो ऐसे में अगर आपको लगे कि अगर ये मेरी जगह होता तो ये भी ऐसा ही करता जैसा मैंने किया है। तो ऐसे में आपको thank you के reply में I know you’d do the same for me बोलना चाहिए।
I know you’d do the same for me का हिंदी में मतलब है “मुझे पता है कि आप मेरे लिए भी ऐसा ही करेंगे”
11. Anytime
अगर आपका दोस्त या फिर कोई रिश्तेदार आपको thanks बोले तो आप उसके reply में anytime बोल सकते हैं। मतलब आप उसे कह रहे हो कि किसी भी समय आपको आपको मदद चाहिए तो आप मुझे कह सकते हैं।
Anytime का मतलब होता है “किसी भी समय”
12. I Am Happy To Help
अगर आप कहीं पे job कर रहें है और आपने किसी की help की लेकिन वो तो आपका काम है। तो ऐसे में अगर आपको कोई thanks बोले तो reply में आपको I am happy to help बोलना चाहिए।
मतलब आप उसे ये कह रहे है कि मुझे आपकी मदद करने में खुशी हुई। i am happy to help का मतलब है “आपकी मदद करके मुझे खुशी हुई”
13. You Are Truly welcome
अगर आपको कोई भी thank you या thanks बोले तो आप you are truly welcome भी बोल सकते है। इसका मतलब है आपका दिल से स्वागत है। आप इसे किसी भी situation में बोल सकते है।
14. Happy I could be of help
अगर आपके रिश्तेदार या फिर आपके कोई दोस्त को आपकी मदद की जरूरत हो तब अगर वे आपसे मदद मांगे और आप उसकी मदद करते है। अब अगर वे आपको thank you या thanks बोले तो reply में आपको happy i could be of help बोल सकते हैं। इसका मतलब है मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता था।
15. Don’t say that
अगर आप किसी को देखते है और आपको लगता है कि इसे मदद की जरूरत है तो आप उसकी मदद कर देते हैं। उसने आपसे मदद नही मांगी लेकिन आपने अपनी मर्ज़ी से उसकी मदद की है। अगर ऐसे में वो आपको thanks बोले तो reply में आप don’t say that बोल सकते है। इसका मतलब है ऐसा मत बोलिये।
16. We are friends, Forget that?
अगर आपका कोई दोस्त आपको thank you या thanks बोले तो आपको reply में We are friends, Forget that? बोलना चाहिए। ये रिप्लाई आपके लिए best रहेगा। इसका मतलब होता है “हम दोस्त हैं। भूल गए क्या?”
17. No Need For That. It’s Fine
आपको लगता है कि वो इंसान टेंशन में है तो आप खुद अपनी मर्ज़ी से उसकी मदद करते है। अगर ऐसे में वो इंसान आपको thanks बोले तो reply में आपको no need for that. it’s fine बोलना चाहिए। इसका मतलब होता है “उसकी कोई ज़रूरत नहीं है। यह ठीक है।”
यह भी पढ़ें :
Instagram Pe Like Kaise Badhaye
Block Number Par Call Kaise Kare
Final Words
तो दोस्तो हमने आपको बता दिया कि Thanks Ka Reply Kya De या फिर Thank You Ka Reply Kya De या फिर Thank You Ka Reply In English. तो हमने पहले भी आपको बताया है कि आपको situation के हिसाब से ही thanks का reply देना है। बहुत सारे लोग thanks के reply में welcome बोल देते है जो कि बिल्कुल भी ठीक नही है। तो आशा है कि आप हमने जो बताया है उसे try करेंगे और कुछ नया करेंगे।
बहुत ही जबरदस्त तरीके से आप थैंक यू के बारे मे समझाये हो। इस लेख को पढ़ने के बाद क्या रिप्लाइ दे यह क्लियर तरीके से समझ में आ गया। विस्तृत जानकारी देने के लिए आपका बहत बहुत धन्यवाद।
Welcome