क्या आप भी मोबाइल में जगह नही है इसलिए परेशान है। और mobile mein jagah kaise banaen उसके बारे में सर्च कर रहे है। तो में इस पोस्ट में आपको उसका उपाय बताने वाला हूँ। कई बार आपके मोबाइल के नोटिफिकेशन में Storage space running out का मैसेज आपको देखने को मिलता है। इसका मतलब आपके मोबाइल की internel memory full हो चुकी है। और आपको उसमे जगह बनाने की जरूरत है। नही तो आपके मोबाइल पे उसका बुरा असर हो सकता है। अगर आपको भी अपने मोबाइल का स्टोरेज कम करना है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा।
मोबाइल में जगह कैसे बनाएं।
अब में आपको mobile me jagah बनाने के कुछ तरके बताने वाला हूँ। उसमे से आपको जो ठीक लगे वो आप apply कीजियेगा। मेरा कहने का मतलब अगर मैंने आपको कहा कि आपके मोबाइल में जो भी वीडियो या फ़ोटो है वो आप डिलीट कर दीजिए तो आपकी स्टोरेज कम हो जाएगी। लेकिन इसका मतलब ये नही है कि आप तुरंत कुछ भी सोचे बिना अपने सारे फ़ोटो और वीडियो डिलीट कर दो। उसके अलावा भी दूसरे तरीके है मोबाइल में जगह बनाने के लिए। तो चलिए अब में आपको सीधा बता देता हूँ कि मोबाइल में स्पेस कैसे बढ़ाएं।
कई मोबाइल में नोटिफिकेशन बार मे Storage space running out दिखाता है। और कई सारे मोबाइल में नोटिफिकेशन बार मे इंटरनल मेमोरी कितना परसेंटेज है वो दिखता है। अगर वो 95% से ऊपर चले जाएं तो आपको तुरतं एक्शन लेने चाहिए।
Mobile storage full ho jaye to kya kare।मोबाइल की मेमोरी कैसे खाली करें
1. Remove unused apps
अगर आपके मोबाइल में Storage space running out का नोटिफिकेशन आता है तो आपको अपने मोबाइल में से कुछ ना कुछ तो डिलीट या फिर अनइंस्टाल करना ही होगा। इसके लिए आपको ऐसी apps या फिर games uninstall करनी होगी जिसे आप बहुत समय से use नही कर रहे। आप सबसे पहले उन सभी apps को uninstall कर दीजिए।
2. Clear cache
अब बहुत सारे लोगो को इसके बारे में पता नही होगा। आप जो भी apps और games use करते है उसमें बहुत सारी cache files स्टोर हो जाती है। और वो हमारे किसी कामकी नही है। इसलिए उसे clear करते रहना चाहिए। इसके लिए आपको अपने फ़ोन की setting में जाना है। setting>>”applications”>>”storage”>>”clear cache”
तो इस तरह से आप अपने apps और games के cache files clear कर सकते है।
3. Delete photos and videos
अगर फिर भी Storage space running out दिखा रहा है तो आपको फ़ोटो और वीडियो डिलीट कर देना चाहिए। आपको लगता है कि ये फोटो और वीडियो आपके किसी काम के नही है उसे आप डिलीट कर सकते है। जितना हो सके ज्यादा MB की videos डिलीट कर दे।
अगर आप ये तीन आसान से steps follow करते है तो आपके मोबाइल में जगह बन जाएगी और Storage space running out का मैसेज भी हट जाएगा। अगर फिर भी ये प्रॉब्लम आ रही है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके अपनाने होंगे।
4. Use External Memory Card
अगर आप चाहते है कि मोबाइल में जगह बार बार फुल ना हो जाये तो आपको एक एक्सटर्नल मेमोरी आपके मोबाइल में डाल देनी चाहिए। अब आप जो भी download करेंगे वो सब आप इस मेमोरी में save करे। जिससे आपके मोबाइल की phone memory में जगह बानी रहेगी।
5. Use USB OTG
अब आप external memory use नही करना चाहते या फिर आपके मोबाइल में वो support नही करता है तो उसकी जगह आप USB use कर सकते है। ये भी एक memory card ही है। लेकिन ये आपके मोबाइल में नही रहेगा। जो भी file आप save करना चाहते है उसे आप USB लगा कर save कर सकते है। उसके लिए आपको USB को OTG की मदद से अपने मोबाइल से connect करना होगा। जैसे ही कनेक्ट होगा आपके मोबाइल की नोटिफिकेशन में वो दिखाई देगा। अब आपको अपने मोबाइल की file में जाना है। फिर आपको जो भी file USB में save करनी है उसे आपको select करके cut करना है और USB में save कर देना है। इस तरीके से आपके फ़ोन की मेमोरी फुल होने से बच जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Top Mind Blowing Apps For Android
10000 Ke Andar Sabse Acha Mobile
Mobile Hang Problem Solution In Hindi
Conclusion
मुझे आशा है कि mobile mein jagah kaise banaen इसका जवाब आपको मिल गया होगा। मोबाइल में जगह बनाने के लिए आपको इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। उसके बाद आपकी ये प्रॉब्लम हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा और आपको इससे फायदा हुआ या नही ये आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।