आज में आपको mobile heating problem solution in hindi में बताने वाला हूँ। आज में आपको मोबाइल फ़ोन गर्म होने से कैसे बचाये उसके बारे में बताने वाला हूँ। लगभग सभी लोगो की ये समस्या होती है जो लोग मोबाइल फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है। तो आपको भी इस समस्या का हल चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा।
तो आपने ध्यान दिया होगा जब भी आप नया मोबाइल लेते है तब कुछ दिनों तक mobile heat नही होता है। लेकिन उसके बाद आप अपने मोबाइल में बहुत सारी apps और games डाउनलोड करने लगते है। और यहीं से इस समस्या की शुरुआत होती है। ये apps और games कुछ ज्यादा ही इंटरनेट का use करते है और इसी के साथ आपका mobile heat होना शुरू हो जाता है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन मोबाइल खरीदना है
इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी चीजें है जिसकी वजह से मोबाइल फ़ोन हीट होता है। तो अब हम आपको बताएंगे mobile heating problem solution in hindi.
मोबाइल गर्म होने के उपाय।
मोबाइल फ़ोन गर्म होने से कैसे बचाये,8 टिप्स
1. don’t download heavy games
इसके बारे में तो आपको पता ही होगा कि जब भी हम अपने mobile में games खेलते है तो कुछ ही देर में हमारा मोबाइल फ़ोन heat होना शुरू हो जाता है। इसलिए आपको ज्यादा heavy games मतलब 1GB या उससे ज्यादा की games download नही करनी है।
2. Uninstall unused apps
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपके मोबाइल में ऐसी कितनी apps है जिसे आपने कितने दिनों तक use ही नही किया है। बहुत सारे ऐसे लोग है जो बहुत सारी apps और games को install करके रखते है। और उसे एक दो बार इस्तेमाल करके देखते है और ऐसे ही रहने देते है। तो आप जिस app का इस्तेमाल ही नही कर रहे तो इसे अपने मोबाइल में रखके आपको क्या फायदा होगा। वो सभी apps आपके फ़ोन के स्टोरेज को बढ़ाएगी। इसलिए आप ऐसी सभी apps को uninstall कर दे ताकि आपके मोबाइल फ़ोन की स्टोरेज भी कम हो।
3. don’t charge the phone full
अपने फ़ोन को full charge ना करे। फुल चार्ज करने से बैटरी की life कम हो जाती है। कई लोग ऐसे भी है जो रात को अपने फ़ोन को चार्ज में रखते है और उसे सुबह में चार्ज में से निकालते है। तो ऐसे में बैटरी पे उसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे बैटरी खराब हो जाती है और बहुत जल्दी बैटरी गर्म होने लगती है। इससे फ़ोन भी गर्म हो जाता है। आपको 80% से ज्यादा बैटरी चार्ज नही करनी चाहिए।
4. don’t multitask
बहुत सारे लोग अपने मोबाइल फ़ोन में एक साथ बहुत सारे काम करते है। और उसकी वजह से वो सभी tab या फिर वो जो भी काम कर रहे है वो background में चलते ही रहता है। जिसकी वजह से mobile phone heat होता है। तो आप जो भी काम करे उसके अलावा सभी apps या games background में चल रहे है उसे close कर दें।
5. Update your mobile phone and apps
ये भी फ़ोन गर्म होने का कारण है। आपको अपने फ़ोन के सारे apps को समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। क्योंकि वो app में कुछ ना कुछ problem होगी तभी वो app को update करने को कहते है। हो सकता है उस app में कोई bug हो या फिर कोई virus भी हो सकता है। इस लिए आपको अपने फ़ोन के apps को update रखना चाहिए। उसी तरह आपको अपने फ़ोन के latest version को install कर लेना चाहिए। ताकि उसमे जो भी कमी है वो दूर हो जाये।
6. Turn off unwanted functions
ये भी mobile phone heat होने का बहुत बड़ा reason है। कई बार हमसे wi-fi, bluetooth या फिर location का फंक्शन on ही रह जाता है। जिसकी वजह से फ़ोन जल्दी गर्म हो जाता है। और आप ध्यान दीजिएगा अगर आपका location का function on है तो आपका फ़ोन बहुत ही गर्म हो जाता है। कई लोग ऐसे भी है जो अपने मोबाइल फ़ोन का data on ही रखते है जिसकी वजह से फ़ोन गर्म ही रहता है। तो जब आपको ये सारे फंक्शन की जरूरत ना हो तो उसे off कर दें।
7. Turn down brightness
कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने मोबाइल फ़ोन की brightness बहुत ज्यादा रखते है। जिसकी वजह से भी फ़ोन जल्दी गर्म हो जाता है। तो आपको अपने फ़ोन की brightness कम ही रखनी चाहिए। इससे आपके फ़ोन की battery भी जल्दी down नही होगी। कम brightness आपकी आंखों के लिए भी अछि रहेगी।
8. Do not operate the phone while charging
बहुत लोगो की आदत है कि वो अपना mobile charging में रखके अपना जो भी काम है वो करते रहते है। आपको ऐसा बिल्कुल भी नही करना चाहिए। इससे आपके फ़ोन की बैटरी पे बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। और अगर बैटरी खराब हो गयी तो वो बैटरी बहुत जल्दी गर्म हो जाती है। और उसकी वजह से आपका phone भी heat हो जाता है।
इसे भी पढ़ें:
Best Amazon Prime Hindi Dubbed Series List
Instagram Pe Like Kaise Badhaye
Last Words
तो हमने आपको mobile heating problem solution in hindi के बारे में बताया है। आपको ये सभी tips को follow करना है। हमारे द्वारा बताई गयी टिप्स को आप जरूर try कीजिये आपको इससे जरूर फायदा होगा। और आपकी मोबाइल फ़ोन गर्म होने की समस्या जरूर दूर हो जाएगी।