how to lock data connection in android phone यह सवाल आपके मन मे जरूर आया होगा। क्या ऐसा भी हो सकता है कि हमारे मोबाइल में जो डेटा कनेक्शन है उसे हम lock कर सके। तो में आपको कहूंगा जी हां बिल्कुल कर सकते है। ये trick सभी mobile में काम करेगी। लेकिन सभी मोबाइल कंपनी के मोबाइल में option थोड़े अलग अलग रहते है। में जो भी steps बताऊंगा आपको उस तरह करना है। आपको सिर्फ जो option में बताऊंगा उसे अपने मोबाइल की setting में जाके उसी पे क्लिक करना है। क्योंकि सभी मोबाइल की सेटिंग में थोड़ा फर्क रहता है। अगर मेरे जैसा ही setting है तब तो कोई प्रॉब्लम नही।
How To Lock Mobile Data For Android Phones
अगर आप mobile data lock करना चाहते है तो तो उसका सीधा मतलब है कि आप नही चाहते कि कोई भी आपके android phone में internet use ना कर सके right? तो में आपको यही बतानेवाला हूँ कि आप नही चाहते कि कोई आपका Youtube चलाये या फिर कोई भी app use करे या फिर आप नही चाहते कि कोई आपके mobile में internet use करे। तो इसी का solution में आपको बतानेवाला हूँ।
इसे भी पढ़े: Ek Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye
तो चलिए में आपको बताता हूँ कि mobile data को lock कैसे करे।
Lock Mobile Data For All Android Phones
सबसे पहले आपको अपने Android Phone की Setting पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको Dual Cards And Mobile Networks का option दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक कर देना है।
फिर आपको APN का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप 2 Sim card use करते है तो आपको दो APN के ऑप्शन दिखाई देंगे। अब आपने जिस sim card पे internet data set करके रखा है आपको उस sim के APN ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। आप चाहे तो ये आप दोनों APN पर भी कर सकते है।
अब आप जैसे है APN के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमे से सबसे पहले आप जो भी कंपनी का सिम use कर रहे है उसका नाम दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे उसमे आपको कुछ भी नही करना है। सबसे नीचे की तरफ आपको Delete का option दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक कर देना है। और बस आपका काम हो गया। अब कोई भी आपके Android Phone में कुछ भी चलाएगा जैसे कि Youtube, chrome browser या फिर कोई भी App जो इंटरनेट से चलती है वो कुछ भी नही चलेगा।
How To Unlock Data Connection In Android
अब आप चाहते है की जो आपने data connection lock किया है वो फिर से Unlock हो जाये तो फिरसे आपको अपने Android Phone में setting पर क्लिक कर देना है। फिर आपको Dual Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर APN के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको Reset To Default के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है। ऐसा करते ही आपके मोबाइल में इंटरनेट चलने लगेगा।
यह भी पढ़े:
Facebook Par Like Kaise Badhaye
Conclusion
तो दोस्तो आपको हमारा आर्टिकल how to lock data connection in android कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर हमारे द्वार बताई गई यह Trick आपके मोबाइल में काम कर गयी है और आप अपना मोबाइल का data lock करने में सफल हुए हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।