घर बैठे online job कैसे करे | 10 secret online job जिसे आप मोबाइल पर कर सकते है

क्या आप भी internet पर online job या फिर online job कैसे करे search कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। यहां पर हम आपको ऐसे ऑनलाइन जॉब के बारे में बताने वाले है जो कोई भी कर सकता है इसके लिए आपको कोई भी डिग्री की जरूरत नही है।

 

अब आप यहां पर आ ही गये हो तो आपको पता होगा कि जब भी आप google पर जाके ghar baithe online job,online job at home, online job hindi, online jobs for students,part time online jobs,फ्री जॉब अलर्ट,online data entry jobs,मोबाइल ऑनलाइन जॉब,होम जॉब इन हिंदी search करोगे तो सबसे पहले आपको naukri .com,monsterindia या फिर indeed जैसी website ही आपको देखने को मिलेगी।

 

अगर आप इन सभी website में देखेंगे तो आपको सिर्फ high educated लोगो की ही profile दिखेगी और आपको इससे कोई फायदा नही होगा। तो अगर आप बिलकुल नए हो या थोड़ा बहुत भी ऑनलाइन जॉब के बारे में जानते हो तो हम आपको बताने वाले है कि एक आम आदमी भी घर बैठे online job कैसे कर सकता है और घर बैठे पैसा कमा सकता है।

 

Online job क्या है ? What is online job?

 

कोई भी online काम आप पूरा करके जिस आदमी या फिर जिस कंपनी को उसकी जरूरत है उसे देते हो तो उसे online job कहते हैं।

 

घर बैठे online Job कैसे किया जाता है | 10 secret ऑनलाइन जॉब

ghar baithe online job kaise kare hindi

 

घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने के लिए आपके पास computer(laptop) या फिर mobile phone और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। और आज के जमाने मे हर किसी के पास मोबाइल तो होता ही है और उसमें इंटरनेट भी लोग use करते है।

 

अब ऑनलाइन जॉब करने के लिए बहुत सारे platform है। लेकिन में आपको सिर्फ वही platform के बारे में बताऊंगा जिसपे आप ऑनलाइन काम करके ज्यादा पैसा कमा सको और आपका टाइम भी वेस्ट ना हो।

 

इंटरनेट पे आपको ऐसे बहुत online job मिल जाएंगे लेकिन उस काम को करने में आपका बहुत समय बर्बाद होगा और उसके हिसाब से आपको उतने पैसे भी नही मिलेंगे। तो आप इससे बचे और ऐसा काम करे जिसे आप कर सकते है। और उसके बदले आपको पैसे भी ज्यादा मिले।

 

तो चलिए अब हम आपको बताते है कि वो कौन कौन से online job है जो आप घर बैठे अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर पे आसानी से कर सकते है। और उसके लिए आपको कोई डिग्री की जरूरत नही है।

 

#1 ऑनलाइन मइक्रोजोब (online microjob)

अगर आप नए है और ऑनलाइन जॉब करना चाहते है तो में कहूंगा कि आप ऑनलाइन मइक्रोजोब से ही online job करना शुरू करे।

 

Microjob में आपको बहुत सारे और अलग अलग तरह के काम मिलते है। तो इसलिए आपको अनुभव भी हो जाएगा और आपको पता भी चल जाएगा कि किस तरह से ऑनलाइन काम होता है। किस तरह हमे पैसे मिलते है वो सब कुछ आपको ऐसे काम करने से पता चल जाएगा। तो आप बिलकुल नए है और ऑनलाइन काम करना चाहते है तो आपको मइक्रोजोब से ही शुरुआत करनी चाहिए।

 

में आपको जो भी मइक्रोजोब साइट के बारे में बताऊंगा वो आपको 100% पैसे देगी इसलिए आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नही है। और इन साइट पे बहुत आसान काम मिलते है जिसे कोई भी कर सकता है।

 

  • Rapidworkers

Rapidworkers एक बहुत पुरानी और trusted वेबसाइट है। इस साइट पे आपको बहुत सारे microjob मिलते है। जैसे कि किसी के youtube channel को subscribe करना,video को like करना,comment करना,video देखना ऐसे बहुत सारे सिंपल काम आपको इस वेबसाइट पर करने होते है और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

 

ऐसी दूसरी भी microjob वेबसाइट है। वहाँ पर भी आपको वैसे ही काम करने को मिल जाएंगे।

 

  • PicoWorkers

 

  • Microworkers

 

  • Amazon Mechanical Turk (MTurk)

 

  • Task Rabbit

 

  • InboxDollars

 

 

#2 Freelancing

अब freelancing एक ऐसा काम है जिसे आप घर बैठे कर सकते हो। बहुत सारी freelancing websites है जहाँ पर आप काम कर सकते हो। जैसे कि freelancer,upwork,fiverr,peopleperhour etc.

अगर आपको कुछ भी आता है जैसे कि video editing, photo editing, logo making और ऐसे बहुत सारे काम है जो आप इस वेबसाइट पर जाके कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो। और अगर आपको ये सब नही आता तो आपको इंटरनेट पे बहुत सारे tutorials मिल जाएंगे जहाँ से आप सिख सकते हो।

सबसे पहले आपको इन सभी website में जाना है और देखना है कि उस साइट पर कौन कौन से काम है। अब आपको जो भी काम अच्छे से आता हो और वो काम उस साइट पर available हो तो आप वो काम आसानी से कर सकते है।

अगर आप नए हो और आपको नही पता कि freelancing क्या है और उससे घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो पहले आप उसे अच्छे से जान लो फिर आप इन websites पर काम कर सकते हो।

अगर आप नए हो तो सबसे पहले आप peopleperhour पर जाके account बनाओ। क्योंकि इस साइट पे compitition कम है मतलब काम करने वाले कम है। इसलिए आपको काम मिलने के ज्यादा चांस होंगे।

 

Fiverr Data Entry Jobs

अगर आपको data entry आती है और आप इस काम को अछि तरह से कर सकते हो तो आप fiverr पे आके data entry कर सकते हो। हमने आपको पहले से ही बता दिया है कि fiverr भी एक freelancing website है।

 

Upwork Data Entry Jobs

Upwork भी एक freelancing website है। यहाँ पर भी आप डेटा एंट्री का काम कर सकते हो। upwork एक trusted website है। इसलिए आपको यहाँ पर जो भी काम मिलेगा वो genuine होगा। इसलिए आप जब भी data entry का काम करे trusted वेबसाइट पे ही करे जैसे कि fiverr,freelancer और upwork.

 

#3 ऑनलाइन जॉब हिंदी टाइपिंग ( online writing job)

इस job को आप Content Writing या फिर Article Writing भी कह सकते हो। इस तरह के काम मे आपको कोई एक टॉपिक पर पूरा एक आर्टिकल लिखना होता है। जैसे कि हमने भी यहाँ पर ऑनलाइन जॉब टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखा है।

अब बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखवाना चाहती है। आप उसके admin को contact करके content writing का काम कर सकते है। इसके अलावा भी हमने आपको ऊपर बताया है कि कौन कौन सी freelancing website है उसपे भी आपको content writing का काम मिल जाएगा। इस काम की आजकल बहुत डिमांड है।

इसे भी पढ़ें:

Online Paise Kaise Kamaye App

 

 #4 Affiliate Marketing

Affiliate marketing में आपको किसी company की चीजें online बिक़वानी है और उसके बदले आपको कमीशन मिलता है। ये भी एक बहुत अच्छी home made jobs है। इसे आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे कर सकते हो। और इसके लिए आपको कोई skill की भी जरूरत नही है जैसे कि आपको freelancing वेबसाइट में चाहिए।

वैसे तो ऐसी बहुत सारी website है जहाँ पर आप affiliate marketing कर सकते हो। लेकिन में आपको कुछ popular website बताता हूँ जैसे कि india में तो amazone एक बहुत बड़ी कंपनी है जहाँ पर आप आसानी से join हो कर काम कर सकते हो। उसके अलावा clickbank और digistore24 भी बहुत अच्छी वेबसाइट है जहाँ पर आप affiliate marketing कर सकते हो।

 

#5 ऑनलाइन सर्वे जॉब (online survey jobs)

अब कई लोगो को ये नही पता होगा कि की ये survey jobs क्या होता है। तो सर्वे जॉब में आपको कुछ सवाल पूछे जाते है उनका आपको जवाब देना होता है। ज्यादातर सवाल में आपको जवाब देने के ऑप्शन दिए जाते है उनमेसे आपको जवाब देने होते है।

लेकिन हर बार आपका सर्वे कम्पलीट होगा इसकी कोई गारेंटी नही होती है। क्योंकि आप जो भी जवाब दे रहे हो वो जरूरी नही है कि जिस सर्वे कर रही कंपनी को ऐसे लोग चाहिए होते है जैसा आप उनके सवाल का जवाब दे रहे हो। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बतानेवाले है जिसमे आप survey के अलावा भी बहुत सारे काम करके पैसा कमा सकते है।

अब आप एक बात ध्यान रखिये की आप अगर इंटरनेट पे सर्च करोगे survey sites तो आपको बहुत सारी website मिलेगी लेकिन वो सभी आपको पैसे देगी उसकी कोई गारेंटी नही है कई वेबसाइट fake भी होती है।  लेकिन यहां जो भी survey website हम आपको बताएंगे वो सभी वेबसाइट आपको 100% पैसे देगी।

हम कुछ survey sites आपको बता रहे है जिसपे आप ऑनलाइन survey करके पैसे कमा सकते है।

 

  • Timebucks

 

ये एक बहुत ही अच्छी website है। ये एक trusted website है। मतलब आपको इसमे 100% पैसे मिलेंगे। इस वेबसाइट में आपको बहुत सारे काम करने को मिल जाएंगे। जो कि आपको किसी ओर सर्वे साइट में इतने सारे काम नही मिलेंगे। इसके अलावा भी ऐसी दूसरी वेबसाइट है।

 

  • ySense

 

  • Swagbucks

 

  • Google Opinion Rewards

 

  • Surveytime

 

  • Survey Junkie

 

  • Toluna

 

 #6 ब्लॉगिंग (blogging)

ये भी एक बहुत अच्छा home made job है। इसमे आपको खुद का एक ब्लॉग बनाना होता है। और फिर उसपे आर्टिकल लिखना होता है। अगर आपको नही पता कि ब्लॉगिंग क्या है तो सबसे पहले आप उसकी पूरी जानकारी ले उसके बाद ही ये काम शुरू करे।

 

Blogging में आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है। आप अपने ब्लॉग में ad लगा कर पैसे कमा सकते है। इसमे आप affiliate marketing भी कर सकते है। और sponsor से भी पैसे कमा सकते है। और भी बहुत सारे तरीके है जिससे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

 

 #7 ऑनलाइन जॉब यूट्यूब (online job on youtube)

ये भी एक बहुत बढ़िया तरीका है घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने का। इसमे आप घर बैठे ही पैसा कमा सकते है। इसमे आपको video upload करनी होती है। और इसमे भी आप बहुत तरीको से पैसे कमा सकते है।

आगर आप किसी भी फील्ड में बहुत अच्छी जानकारी रखते है तो आपको सिर्फ उस तरह का वीडियो बना के यूट्यूब पे अपलोड कर देना है। अगर आपको थोड़ा बहुत भी वीडियो एडिटिंग आती है तो अपनी वीडियो को अच्छे से एडिट करके ही अपलोड करें। अगर आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में नही पता तो उसके बारे में पहले जान ले।

अगर आप एक यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखना होगा। हमने best youtube channel name ideas के बारे में एक आर्टिकल लिखा है। आप चाहे तो उसमें से आपको जो भी नाम पसंद आये उसे आप रख सकते है।

 

Also read:

Net Slow Chale To Kya Kare

 

#8 ऑनलाइन ट्रांसलेशन जॉब (online transcription job)

ये जॉब उन लोगो के लिए है जिसे किसी भी दो भाषा अछि तरह से आती हो। जैसे कि इंग्लिश और हिंदी। इस तरह की जॉब में आपको एक video clip दी जाती है और उसे आपको उन्होंने जिस भाषा मे ट्रांसलेट करने को कहा है उस भाषा मे उसे ट्रांसलेट करना होता है। ज्यादातर आपको वीडियो में जो भो बोला जा रहा है उसे ट्रांसलेट करके सिर्फ text लिखना होता है।

इस तरह की जॉब आपको freelancing website पे आसानी से मिल जाएगी। हमने पहले ही आपको कुछ popular website बता रखी है उसपे आप जाकर देख सकते है।

 

 #9 ऑनलाइन फ़ोटो बेचने की जॉब (online photo selling job)

अगर आपको फ़ोटो खींचने का बहुत शौक है तो ये online job आपके लिए है। बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने फोटो को बेच सकते है। इसमे आपको कुछ ज्यादा मेहनत नही करनी होगी।

सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पे एकाउंट बनाना होता है। और सिंपल आपको उस वेबसाइट पे फ़ोटो अपलोड करनी होती है। जैसे ही आपकी फ़ोटो को कोई खरीदेगा की आपको उसका कमीशन मिल जाएगा। लेकिन एक आप ध्यान रखिएगा की सबसे पहले आप उस वेबसाइट में जाकर देख ले कि वो वेबसाइट किस तरह के फोटो को एक्सेप्ट करती है फिर आप उस तरह का फोटो खिंचके उस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हो।

हम आपको कुछ वेबसाइट बता रहे है जिसपे आप अपनी फ़ोटो को बेच सकते हो।

  • Shutterstock

 

  • Alamy

 

  • istock

 

  • 500Px

 

  • Getty Images

 

  • smug mug pro

 

#10 ऑनलाइन कैप्चा टाइपिंग जॉब (online captcha filling job)

तो हम आपको पहले ही बता देते है कि अगर हमने आपको ऊपर जो भी online job बताये है वो सब आपको मुश्किल लग रहे है या फिर आप उसे नही करना चाहते तभी इस जॉब को करियेगा। ये जॉब बिल्कुल आसान है। इसे कोई भी कर सकता है। लेकिन आपको इसमे मेहनत ज्यादा करनी होगी उसमे आपका टाइम भी ज्यादा वेस्ट होगा और उसके बदले में आपको पैसे भी थोड़े कम मिलेंगे।

इसमे आपको ज्यादा कुछ नही करना है सिर्फ आपको captcha को fill करना है। हम आपको कुछ साइट्स बता रहे है जहाँ पर जाकर आप captcha filling का काम कर सकते है।

 

  • 2captcha

 

  • Megatypers

 

  • ProTypers

 

यह भी पढ़ें:

Google Ki Language Kaise Change Kare

Best Photo Editor Apps

Vivo Mobile Update Kaise Kare

 

Final Words

तो हमने आपको जो भी जानकारी दी है हमे आशा है कि आपको ये पसंद आई होगी। हमने आपको घर बैठे online job कैसे करे उसके बारे में अछि तरह से बताया है। लेकिन अगर आपको इसमे कुछ भी समझ मे न आया हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हो सके तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को share जरूर करे ताकि वो लोग भी ऑनलाइन जॉब कर सके।

2 thoughts on “घर बैठे online job कैसे करे | 10 secret online job जिसे आप मोबाइल पर कर सकते है”

Leave a Comment