दोस्तो आज में आपको 10000 के अंदर सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन बतानेवाला हूँ। तो अगर आप 10000 के अंदर सबसे अच्छा मोबाइल लेने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को जरूर पढियेगा। इस पोस्ट में हम आपको टॉप 5 मोबाइल फ़ोन बतानेवाले जो आपको 2021 में 10000 रुपये के अंदर मिल जाएंगे। इसके अलावा में अपना खुदका experience भी आपके साथ शेयर करने वाला हूँ।
10000 के अंदर सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन टॉप 5 2021
अगर आप आज के साल में यानी के 2021 में 10000 के अंदर मोबाइल फ़ोन लेने जाएंगे तो आपको बहुत सारी कंपनी के और उसमें से भी बहुत सारे फ़ोन देखने को मिल जाएंगे। लेकिन उनमें से सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन कोनसा है वो आपको पता नही चलेगा। तो सबसे पहले आपको ये बात जानना बहुत जरूरी है कि मोबाइल लेने से पहले आपको कुछ जानकारी होनी चाहिए।
तो चलिए में आपको कुछ बेसिक जानकारी दे देता हूँ जो आपको मोबाइल लेते समय पता होनी चाहिए। तो सबसे पहले आपको मोबाइल में कौनसा प्रोसेसर है वो जानना बहुत जरूरी है क्यों कि इससे आपका मोबाइल कितना फ़ास्ट काम करेगा वो इसके ऊपर है। दूसरा उस फ़ोन में कितने GB की RAM है वो आपको देखना होगा। उसके अलावा आपको वो मोबाइल की बैटरी कितने mAh की है वो देखना होगा। जितना ज्यादा mAh की बैटरी होगी उतना ज्यादा टाइम आपका मोबाइल चलेगा। मतलब बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी आपको बार बार चार्ज नही करना पड़ेगा।
10000 के अंदर सबसे अच्छा मोबाइल
तो सबसे पहले में खुदका experience आपको बता दूं कि मुझे कोनसा मोबाइल अच्छा लगा और वो भी 10000 के अंदर वाला फ़ोन। वो फ़ोन हमारी टॉप 5 लिस्ट में पहले नंबर पर है।
इस मोबाइल का नाम है Vivo Y53i इस मोबाइल फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये फ़ोन एकदम स्मूथ चलता है। में इस फ़ोन को 2 साल से भी ज्यादा समय से use करता आ रहा हूँ और आज भी में इसे use कर रहा हूँ। और ये आज भी Express की तरह चलता है। ये फ़ोन बिल्कुल भी हैंग नही होता है। इसमे 2GB की RAM है लेकिन उसमें से 500 MB भी बची होगी फिर भी यह फ़ोन super fast चलता है। ये मोबाइल फ़ोन आपको बिल्कुल भी निराश नही करेगा ये मेरा मानना है क्यों कि में खुद उसे use कर रहा हूँ और मुझे इस फ़ोन से कोई भी शिकायत नही है। अभी भी ये Express की तरह चलता है।
इस मोबाइल में आपको एक बहुत अच्छा feature मिलता है वो है whatsapp और facebook clone करने का यानी के आप ek phone me do whatsapp चला सकते है।
10000 के अंदर सबसे अच्छा मोबाइल
1 Vivo Y53i
ये मोबाइल फ़ोन बहुत powerful फ़ोन है। इसमे आपको 2GB की RAM देखने को मिल जाएंगी। इस फ़ोन की display size 5 इंच की है। इसमें आपको 2500 mAh की बैटरी मिल जाएगी।इसमे 8-megapixel का rear camera और 5-megapixel का front camera मिलता है। इसके अलावा इसमें Marshmallow की operating system है।
Specifications
स्क्रीन साइज : 5 इंच
रैम : 2GB
स्टोरेज : 16 GB
रियर कैमरा : 8 MP
फ्रंट कैमरा : 5 MP
प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 425
ऑपरेटिंग सिस्टम : Marshmallow
बैटरी : 2500 mAh
कीमत : 7990
2 Realme Narzo 20A
ये भी एक बहुत अच्छा stylish फ़ोन है। जो दिखने में बहुत अच्छा लगता है। इस फ़ोन में आपको 6.5 inch की display मिल जाएगी जिसकी वजह से ये फ़ोन दिखने में बहुत बड़ा लगता है। इसके अलावा इसमें आपको triple camera देखने को मिल जाएंगे। इसमे rear camera 12 MP +2+2 का है। और front camera 8 MP का है। इसमे आपको 5000 mAh की बैटरी देखनेको मिल जाएगी।
Specifications
स्क्रीन साइज : 6.5 इंच
रैम : 3GB
स्टोरेज : 32 GB
रियर कैमरा : 12MP+2+2
फ्रंट कैमरा : 8 MP
प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 665
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 10
बैटरी : 5000 mAh
कीमत : 8499
3 Xiaomi Redmi 9 Prime
इस फ़ोन में आपको 4 camera देखने को मिलेंगे। इस फ़ोन की display size 6.53 inch की है। और इस फ़ोन में आपको Full HD Display मिलती है।RAM 4GB की मिल जाएगी। बैटरी की कैपेसिटी 5020 mAh की है। इस फ़ोन को भी बहुत अछे reviews मील है।
Specifications
स्क्रीन साइज : 6.53 इंच
रैम : 4GB
स्टोरेज : 64 GB
रियर कैमरा : 13MP+8+5+2
फ्रंट कैमरा : 8 MP
प्रोसेसर : MediaTek Helio G80
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 10
बैटरी : 5020 mAh
कीमत : 8499
4 Moto E7 Power
ये फ़ोन 2021 में लांच हुआ है। इस फ़ोन की display 6.5 inch की है। इसमे लेटेस्ट प्रोसेसर media tek का दिया हुआ है। इसमे 2GB की RAM है।
Specifications
स्क्रीन साइज : 6.52 इंच
रैम : 2GB
स्टोरेज : 32 GB
रियर कैमरा : 13MP+2
फ्रंट कैमरा : 5 MP
प्रोसेसर : MediaTek Helio G25
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 10
बैटरी : 5000mAh
कीमत : 8299
5 Micromax In 1b
दोस्तो अगर आप indian कंपनी का मोबाइल लेना चाहते है तो ये आपके लिए best mobile phone है।इस फ़ोन में आपको 6.52 inch की display मिलेगी।इसमे आपको latest processor MediaTek का मिलेगा।इसके अलावा इसमें आपको 2GB की RAM मिलेगी।
Specifications
स्क्रीन साइज : 6.5 इंच
रैम : 2GB
स्टोरेज : 32 GB
रियर कैमरा : 13MP+2
फ्रंट कैमरा : 8 MP
प्रोसेसर : MediaTek Helio G35
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 10
बैटरी : 5000mAh
कीमत : 6999
यह भी पढ़े
Facebook Par Like KaiSe Badhaye
How To Lock Data Connection In Android
Conclusion
दोस्तो इस पोस्ट में हमने आपको 10000 के अंदर सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन के बारे में बताया। अब आपको decide करना है कि आपको कोनसा मोबाइल फ़ोन लेना चाहिए। हमे आशा है कि इसमें से एक फ़ोन तो आपको जरूर पसंद आया होगा और आप इसे जरूर खरीदेंगे।